इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर से दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है जो लगातार तीन दिनों से जारी है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर होमले हो रहे हैं। पहले हमास की ओर से रॉकेट दागे गए जिसके जवाब में सोमवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी पर स्थित उसके कई ठिकानों पर हमले किए।
यह तनाव बिते हफ्ते इजरायल की एक जेल से छह पलस्तीनी कैदियों के भागने के बाद से बढ़ा है, जिसके खुशी में गाजा से इजरायल पर आग वाले गुब्बारे फेंके गए थे। इसके बाद इजरायल ने बीते हफ्ते भी गाजा पर हमला किया था। इजरायली सेना की माने तो, हमास ने रविवार और सोमवार को रॉकेट से तीन अलग-अलग हमले किए, जिसमें कम से कम दो को नाकाम कर दिया गया। सेना ने बताया कि इसके जवाब में इजरायल ने हमास के ठिकानों पर निशाना बनाते हुए जमकर हमले किए।
मई महीने में 11 दिनों तक चले युद्दे के बाद मिस्र ने दीर्घकालिन शांति के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी। दोनों पक्षों को एक समझौते तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हमास मांग कर रहा है कि इजरायल गाजा पर लगी आर्थिक नाकेबंदी को हटा दे। जबकि, इजरायल भी हमास से मांग कर रहा है कि उसके दो नागरिकों को रिहा करे और दो मृत सैनिकों के अवशेश लौटाए। इसके बीच गाजा परिवारों के लिए कतर के कल्याणकारी भुगतान को अनुमति देने पर भी चर्चा हो रही है। इजरायल चाहता है कि हमास फंड का इस्तेमाल सैन्य कार्यों के लिए ना करे और इसकी गारंटी भी दे।