Hindi News

indianarrative

LOC पर शांति के नाम पर साजिश कर रहा पाकिस्तान, POK में देखी गई टर्की फौज! हाई अलर्ट पर Indian Army

POK में टर्की की आर्मी

पाकिस्तान ने गुलाम कश्मीर (पीओके) का एक बड़ा हिस्सा टर्की के हाथों गिरबी रख दिया है। इससे पहले डैम बनाने सीपेक के नाम पर चीन हाथों बहुत सी जमीनें गिरबी रखी जा चुकी है। हालांकि टर्की की इस क्षेत्र में मौजूदगी से चीन बहुत खुश नहीं है। क्यों कि चीन के शिन जियांग के बागी उईगरों के कई नेताओँ ने टर्की में शरण ले रखी है। टर्की की सरकार उइगर विद्रोहियों को शरण देने के अवाला प्रशिक्षण और पैसा भी दे रहा है।

टर्की और चीन में अब इस बात की होड़ है कि गुलाम कश्मीर (पीओके) के अधिक से अधिक से हिस्से पर काबू किया जाए। चीन ने स्कर्दू में पाकिस्तानी एयरफोर्स बेस पर कब्जा कर ही लिया है। स्कर्दू एयरबेस पर चीनी लड़ाकू जहाज और चीनी फौज की मौजूदगी की पुष्टि सैटेलाइट इमेजरी से भी हो चुकी है। पीओके और गिलगिट बालटिस्तान के स्थानीय नागरिकों मे विदेशी फौजों की मौजूदगी से काफी असंतोष है। पाकिस्तान सरकार की इस जबरन कार्रवाई के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध भी चल रहा है लेकिन संगीनों और बूटों के नीचे उनकी अवाज कुचली जा रही है।

फटेहाल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी सरकार चलाने के लिए भले ही टर्की और चीन को गुलाम कश्मीर (पीओके) गिरबी रख दिया है लेकिन ये भारत के लिए सामरिक और रणनीतिक नजरिए से काफी पेचीदा मामला हो गया है।

टर्की कश्मीर पर पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय विवाद बनाने की लगातार कोशिश में है। अपने तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान गये यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) के चीफ और टर्की मूल के वोल्कन बोजकिर  ने कहा था पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को जोर दार तरीके से यूएन के मंच पर उठाये।वोल्कन बोजकिर  ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

टर्की गुलाम कश्मीर (पीओके) में होटल्स, रिजॉर्ट, एम्यूजमेंट पार्कऔर नेशनल पार्कके नाम परइंवेस्टमेंट कर रहा है। इन प्रोजेक्ट्स की आड़ में टर्की की फौजें भी गुलाम कश्मीर (पीओके) में डेरा डाल रही हैं। टर्की और पाकिस्तान में गुपचुप तरीके से न्यूक्लियर डेवलपमेंट और स्पेस रिसर्च में भी काम चल रहा है।