दुबई ने पाकिस्तान को छोड़कर भारत समेत कई अन्य देशों से आने वाले नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंधों (Travel Ban) में ढील का ऐलान कर दिया है। लेकिन ऐसे सभी लोगों के लिए यह जरूरी होगा कि वो UAE में स्वीकृत कोविड-19 टीके (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके हों।
दुबई में संकट एवं आपदा प्रबंधन (DDM) की सुप्रीम कमेटी ने दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत से आने वाले यात्रियों के संबंध में दुबई के यात्रा प्रोटोकॉल में संशोधन का ऐलान किया है। इस समिति की अगुवाई शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद मख्तूम (Sheikh Hamdan bin Rashid Al Maktoum) ने की।
भारत से दुबई आने वाले ऐसे यात्रियों को केवल वैध रिहायशी वीजा की आवश्यकता होगी। मुताबिक, यूएई सरकार ने जिन चार टीकों को मान्यता दी है उनमें सिनोफार्मा, फाइजर-बायोनटेक, स्पूतनिक-वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका शामिल है।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के बेकाबू होने की खबरों के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत (India) पर ट्रैवल बैन लगा लगाया था। इस फैसले की वजह से वहां जाने की तैयारी कर चुके लोग बेहद परेशान हुए थे। सैकड़ों लोग जिनकी टिकट कंफर्म थी वो भी बहुत परेशान हुए थे।
पहले ये बैन सिर्फ दस दिनों के लिए भारत से आने वाले लोगों पर लगाया गया था। लगातार हुई समीक्षा के बाद इस बैन को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा था। हांलाकि तब भी यूएई के मूल नागरिकों, राजनयिक पासपोर्ट धारकों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त शर्तों से छूट दी गई थी। ठीक उसी दौरान कनाडा ने भी भारत पर तीस दिन का ट्रैवल बैन लगाया था। ब्रिटेन ने भी भारत को ट्रैवल रेड लिस्ट में शामिल किया था। जिसके बाद ब्रिटेन में भारतीयों की एंट्री पर रोक लग गई थी। यूएई के बैन हटाने की घोषणा से एनआरआई परिवारों में खुशी का महौल है। वहीं पाकिस्तानी अपने को पाकिस्तान का नागरिक होने पर मलाल कर रहे हैं।