भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के भारत प्रत्यर्पण का आदेश हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB Fraud case) धोखाधड़ी मामले में ब्रिटेन की कोर्ट (UK court orders extradition) ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश सुनाया। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अरबों रुपये का घोटाला किया है। नीरव इस समय लंदन की जेल में है जबकि चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहां रह रहा है।
दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल (Wandsworth Prison) में बंद 49 वर्षीय नीरव को वीडियोलिंक के जरिए सुनवाई में शामिल हुआ। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जज सैमुएल गूज (Samuel Goozee) ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव के प्रत्यर्पण का आदेश दिया। 19 मार्च 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था। मोदी ने कई बार जमानत की याचिका डाली लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।