ऑफिस में कलीग को किस करना एक मंत्री को भारी पड़ गया। उन्हें कोरोना गाइड लाइंस का सरेआम उल्लंघन करने पर इस्तीफा देना पड़ गया है। निश्चित तौर पर यह घटना भारत की नहीं है। यह घटना ब्रिटेन की है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकाक को अपनी कलीग को किस करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था। इस घटना के लिए मैट हैंकॉक को इस्तीफा देना पड़ा। डाउनिंग स्ट्रीट ने उनका इस्तीफा प्रकाशित भी कर दिया है।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजे गये अपने इस्तीफे में हैंकॉक ने लिखा है कि 'इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें।'
मैट हैंकॉक ने कोरोना के 'दिशानिर्देशों का उल्लंघन' करने के लिए माफी भी मांगी है। मैट हैंकॉक ने इसके साथ ही कहा है कि देश को इस वक्त इस बड़ी समस्या पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि 'मैं गाइडलाइंस को तोड़ने के लिए अपनी माफी को दोहराना चाहता हूं और अपने परिवार और प्रियजनों को इस परिस्थिति में डालने के लिए माफी मांगता हूं…मुझे भी इस समय अपने बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। ' हैनकॉक ने कहा है कि 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने इन परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है…मैंने लोगों को निराश किया है और मुझे बहुत खेद है।'
आपको बता दें कि एक अखबार ने हाल ही मैट हैंकॉक की एक महिला को Kiss करते हुए तस्वीरें प्रकाशित की थी। हैनकॉक उन सरकारी अधिकारियों में सबसे नये हैं जिनके खिलाफ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गई पाबंदियों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। 'सन' अखबार की तरफ से कहा गया था कि सीसीटीवी तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से 11दिन पहले 6मई को ली गई थीं।