Hindi News

indianarrative

UKPNP Exposed Pakistan: पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के अवैध कब्जे का सच आया सामने

पाकिस्तान का अवैध कब्जा। फाइल फोटो

पाकिस्तान के अवैध कब्जे का खुलासा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा कब्जाने का आरोप लगाया (Illegally held by Pak)। संगठन के निर्वासित अध्यक्ष शौकत अली कश्मीरी (Shaukat Ali Kashmiri) ने कहा कि पीओके और गिलगिट, बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, जिसे पाकिस्तान ने 1947 में अवैध रूप से अपने में मिला लिया।

संगठन ने धर्म को हथियार और आतंक को विदेश नीति के तौर पर इस्तेमाल करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पीओके सहित गिलगिट और बाल्टिस्तान में लगातार पाक फौज कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढा रही है। उन्होंने सीपैक को भी गिलगिट-बाल्टिस्तान के पर्यावरण के लिए खतरा बताया।

पाकिस्तान इन क्षेत्रों में लोगों का दमन कर रहा है। यहां की संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है। यूएन रिजोल्यूशन लोगों को गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार देता है। लेकिन पाकिस्तान पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान में सभी नियमों को ताक पर रखकर शोषण कर रहा है।