Hindi News

indianarrative

Joe Biden से पुतिन ने कहा- Russia-Ukraine के मामलों से रहे दूर, वरना हमें मजबूरन करना होगा….

किसी और के चक्कर में एक दूसरे से युद्ध करने पर तुला America और यह देश

इन दिनों कई सारे ऐसे देश हैं जिनके बीच में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच भी इन दिनों तनाव देखने को मिल रहा है। रूस ने तो रूस-युक्रेन सीमा पर कम से कम 90 हजार सैनिकों की आधुनिक हथियारों के साथ तैनाती कर रखा है। ऐसे में अमेरिका का कहना है कि अगर रूस ने हमला किया तो अमेरिका यूक्रेन की रक्षा करेगा। अब लगता है इस बात को लेकर अमेरिका और रूस के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- तो क्या अब पाकिस्तान से जंग करेगा Taliban? इमरान खान के फौज को खदेड़ते हुए कहा- सब लेकर रहेंगे!

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ और सैन्य कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है, इसपर पुतिन ने कहा कि अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है। यूक्रेन के पास रूसी सेना के बढ़ते दखल पर दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक खुलकर बातचीत की।

पुतिन के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी शाकोव ने कहा कि अमेरिका का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना एक बहुत बड़ी गलती होगी जिसके गंभीर परिणाम होंगे। शाकोव ने कहा कि, पुतिन ने बाइडेन से कहा कि अगर अमेरिकी सीमाओं के पास आक्रामक हथियार तैनात किए गए, तो रूस भी अमेरिका की तरह ही कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- Taliban के अफगानिस्तान में आते ही बम धमाकों से दहलने लगा पाकिस्तान, अबतक सबसे ज्यादा हुए आतंकी हमले- रिपोर्ट

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि बाइडेन ने, रूस से यूक्रने के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया औऱ स्पष्ट कर दिया कि यदि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका, उसके सहयोगी और साझेाक निर्णायक रूप से जवाब देंगे।