'पुतिन की हत्या कर दी जाए' वाले बयान को लेकर खूब बवाल हो रहा है। इन सबके बीच एक कथित रूसी जासूस की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने यूक्रेनी वार्ता प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सदस्य का नाम डेनिस किरीव बताया जा रहा है। एसबीयू का कहना है कि डेनिस किरीव एक रूसी जासूस था, उसके खिलाफ देशद्रोह का सबूत था, जिसमें टेलीफोन पर बातचीत भी शामिल थी। कथित तौर पर, किरीव की गिरफ्तारी के दौरान एसबीयू ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
डेनिस किरीव पर देशद्रोह का संदेह था। वर्ष 2006से 2008तक किरीव ने एससीएम फाइनेंस में काम किया, जहां उन्होंने उप महा निदेशक का पद संभाला। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रियाई कंपनी GROUP SLAV AG Klyuyev के लिए काम किया। वर्ष 2006से 2012तक वह Ukreximbank के पर्यवेक्षी बोर्ड के सदस्य थे। किरीव ने प्राइवेट इक्विटी फंड और फिक्स्ड इनकम फंड का भी कार्य संभाला।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के इस खतरनाक बयान से हिल उठा रूस, बाइडेन के सांसद बोला- 'पुतिन को मार दो'
इस बीच, सूत्रों के अनुसार, संघर्ष विराम के छह घंटे के भीतर रूस ने यूक्रेन पर फिर से हमला कर किया है। यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में बम विस्फोट हुए हैं. दूसरी ओर, यूक्रेन का दावा है कि कीव में रूसी हमले में 6 लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूक्रेन में 10 लाख से अधिक बेघर लोग हो चुके हैं। उनके मुताबिक, सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट सामने आ चुका है।