Hindi News

indianarrative

चीन ने जो बाइडन पर साधा निशाना, बताया अमेरिका का सबसे कमजोर राष्ट्रपति

Joe Biden is weak President: ऐसा लगता है चीन, अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को सुधारने के पक्ष में नहीं। डोनाल्ड ट्रंप शासन में कई ऐसे मौके आए जब चीन और अमेरिका में ठनी। चाहे कोविड-19 वायरस हो, व्यापार संतुलन हो या फिर मानवाधिकार, अमेरिका ने हमेशा चीन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया। चीन की ओर से अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन पर तल्ख टिप्पणी की गई है।  चीन के एक शीर्ष राजनीतिक विशेषज्ञ ने जो बाइडन को अमेरिकी इतिहास का सबसे कमजोर राष्ट्रपति करार दिया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) द्वारा आयोजित 'अंडरस्टैंडिंग चाइना कॉन्फ्रेंस'  (Understanding China Conference) में ये बात चीन के राजनीतिक सलाहकार झेंग योंगशिय ने कही (China's top Political Advisor Zheng Yongnian)।

ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/after-twitter-facebook-alse-declared-to-transfer-potus-account-to-joe-biden-on-20th-january-18720.html">डोनाल्ड ट्रंप से लेकर जो बाइडन को POTUS अकाउंट देगा फेसबुक</a>

झेंग योंगशिय ने कहा, 'बाइडन के शासनकाल में अमेरिका और चीन के बीच संबंध ठीक नहीं होने वाले। बीजिंग को एक कठिन दौर के लिए तैयार रहना चाहिए। दोनों देशों के बीच संबंध और तल्ख होंगे।' झेंग ने कहा, निश्चित रूप से बाइडन एक कमजोर राष्ट्रपति हैं। उनके सामने घरेलू और राजनयिक रूप में कई चुनौती हैं। बाइडन व्हाइट हाउस में प्रवेश के बाद घरेलू समस्याओं के निस्तारण नहीं होने की परिस्थति में अमेरिकी जनता का ध्यान अन्य समस्याओं की ओर दिलाएंगे। ऐसे में बाइडन चीन के प्रति अमेरिकी जनता की नाराजगी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

चीन की दीर्घकालिक रणनीति पर सलाह देने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से अंडरस्टैंडिंग चाइना कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी में झेंग ने कहा, चीन को लेकर अमेरिका की दोनों पार्टियों का नजरिया एक जैसा ही है। चीन और अमेरिका के पुराने और अच्छे दिन अब बीत चुके हैं। अमेरिका ने चीन के साथ एक नया कोल्ड वॉर शुरू किया है।

&nbsp;.