Hindi News

indianarrative

कश्मीर पर Pakistani राग अलापने वाले UNGAअध्यक्ष बोजकिर ने थूक कर चाटा, दुनिया भर में थू-थू होने के बाद क्या कहा, देखें रिपोर्ट

UNGA Chief Volkan Bozkir

यूएनजीए (संयुक्त राष्ट्र महासभा) के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर को टर्की एजेंडा लागू करना भारी पड़ गया है। दुनिया के तमाम देश वोल्कन बोजकिर के कश्मीर पर दिए बयान की भर्त्सना कर रहे हैं। दुनिया भर में थू-थू कराने के बाद यूएनजीए अध्यक्ष के ऑफिस से एक सफाई जारी की गई है। हालांकि उनकी इस सफाई में भी टर्की एजेंडा और राजनीति की बू आ रही है इसलिए किसी की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ध्यान रहे भारत की तीखी प्रतिक्रिया वोल्कन बोजकिर सहम गए और उन्होंने अपने ऑफिस को तत्काल डिपलोमेटिक शब्दों में सफाई पेश करने को कहा।

वोल्कन बोजकिर के जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयान को भारत ने 'गुमराह करनेवाला और पूर्वाग्रह से ग्रस्त'बताया था।बोजकिर पिछले महीने के आखिर में बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा पर थे। उन्होंने इस्लामाबाद में कश्मीर मुद्दे की तुलना फलस्तीन के मामले से कर दी थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में दृढ़ता से लाना पाकिस्तान का दायित्व है।

इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बोजकिर का बयान अस्वीकार्य है और भारत के केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का उनके द्वारा जिक्र करना अवांछनीय है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पिछले सप्ताह कहा था कि जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोई वर्तमान अध्यक्ष गुमराह करनेवाला एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त बयान देते हैं तो वह अपने पद को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का आचरण वाकई खेदजनक है और वैश्विक पर उनके दर्जे को घटाता है।

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासभा के अध्यक्ष की उप प्रवक्ता एमी कांत्रिल ने कहा कि पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान बोजकिर ने कहा था कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि पाकिस्तान एवं भारत के बीच संबंधों के सामान्य बनने पर टिकी है और जम्मू कश्मीर मुद्दे के समाधान से ही रिश्ते सामान्य होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष ने 1972के भारत-पाकिस्तान शिमला समझौते को भी याद किया था।