अफगानिस्तान की सरकारी सेनाओं की मदद के लिए अमेरिकी एयरफोर्स ने एक बार फिर भारी बमबारी की है। ये बमबारी हेलमंड के लश्करगढ मे की गई है। बताया जाता है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों की गई इस तरह की एयर स्ट्राइक में 400 से ज्यादा तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।
अमेरिकी एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए अफगानी सेना के माईबंड कोर्प्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि तालिबान आतंकियों पर भीषण प्रहार किए जा रहे हैं। तालिबान इलाके छोड़कर भाग रहे हैं या मारे जा रहे हैं। हजारों तालिबान घायल भी हैं। अफगान सेना ने यह भी बताया कि ताजा एयर स्ट्राइक उस समय करनी पड़ी जब तालिबान आतंकियों ने लश्करगढ़ की सेंट्रल जेल पर हमला किया था लेकिन उन्हें मार भगाया गया।
पेंटागन और अफगानिस्तान में यूएस सेंटकॉम के कमाण्डर जनरल मैक केंजी ने कहा है कि अमेरिकी सेना अफगान की सरकारी सेना को मदद देती रहेगी और तालिबानियों पर एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूरी वापसी के बाद भी होती रहेगी।
इस बीच अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी का महत्वपूर्ण बयान आया है कि तालिबान को मारने-खदेड़ने में छह महीने का समय लग सकता है। लेकिन छह माह बाद देश में फिर से कानून का राज कायम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुछ भी कर ले लेकिन अफगान सरकार तालिबानों और उसके समर्थकों को धूल चटा कर रहेगी।