अफगानिस्तान को तालिबान के चंगुल से छुड़ाने के लिए सरकारी फोर्सेस ने जंग तेज कर दी है। अफगान फोर्सेस के साथ अमेरिकी बॉम्बर्स ने भी तालिबान के कई ठिकानों पर बमबारी की है।
अमेरिकी विमानों की बमबारी में ढाई सौ से ज्यादा तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। इसी बीच तालिबानियों ने कंधार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला किया और रन वे को नुकसान पहुंचाया। एयरपोर्ट पर हमले के बाद यहां से उड़ानें बंद कर दी गई हैं।
अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार सेना ने जंग को तेज करते हुए गजनी, कंधार, हेरात, काबुल, बल्ख और कपिसा आदि राज्यों में आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। सेना ने एक दिन में ही 254 आंतकियों को मार गिराया। 97 आतंकी घायल हुए हैं। आतंकियों के गोला-बारूद को भी नष्ट कर दिया है।
'अफगान सेना कंधार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। आतंकियों ने सेना पर दबाव बनाने के लिए कंधार एयर पोर्ट पर राकेट हमले किए। यहां तीन राकेट दागे गए। हमले के बाद सभी उड़ानें बंद कर दी गई हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगान सेना के विमान तालिबान पर हमले के लिए लगातार कंधार से ही उड़ानें भर रहे थे, इसीलिए एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है।'
अफगान सरकार के अधिकारी ने बताया कि 'हमले में रनवे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। यहां से पांच प्रांतों में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। आइएएनएस के अनुसार, जौजान प्रांत में हवाई हमलों में 37 आतंकी मारे गए।'