आपने अभी तक एलियंस या यूएफओ के मामले फिल्मों या नाटक में देखा होगा, लेकिन अमेरिका में कई लोगों का दावा है कि असल जिंदगी में एलियंस होते है और वो पृथ्वी पर अपनी नजर बनाए रखते है। कई लोगों ने तो यूएफओ दिखने का भी दावा किया है। इन लोगों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल है। बराक ओबामा का दावा है कि उन्होंने यूएफओ देखे है। यही नहीं, उन्होंने एलियंस से जुड़ी चीजों को भी देखा है। ये बयान उन्होंने अमेरीकी शो 'द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' में कही।
अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने 'द लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। एलियंस और यूएफओ के सवाल पर उन्होंने बताया कि किस तरह वे अपने बचपन में इन विषयों को लेकर काफी उत्सुक रहा करते थे। ओबामा ने कहा- 'बचपन से ही मैं इन विषयों को लेकर काफी उत्साहित रहा हूं। 2008 में जब मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बना तो एलियंस और बाकी रहस्यमयी विषयों को जानने के लिए काफी उत्सुक था। मैं उन लैब्स के बारे में जानना चाहता था जहां पर एलियंस और उनकी उड़न तश्तरियों को रख कर शोध किया जाता है।'
इंटरव्यू में ओबामा ने आगे कहा- 'ऐसी कोई भी लैब नहीं है, जहां पर एलियंस या कहें यूएफओ को रखा गया हो। ये सब बातें अफवाह थी। हालांकि एक बात जो सच है वो यह है कि ऐसे कई सारे वीडियो फुटेज हमारे पास है, जिनमें अंतरिक्ष में कई सारे यूएफओ को उड़ते देखा जा सकता है। हमने इनका पता लगाने के लिए कई सारे शोध किए पर इनके विषय में हमें कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। रिसर्च के बाद भी हम इन यूएफओ के बारे में जानकारी भी नहीं जुटा पाए है। ये कैसे उड़ते हैं? इनका प्रक्षेपवक्र कैसा होता? ये किन चीजों से बने है ?'
शो में ओबामा ने कहा कि इससे जुड़ी कोई जानकारी हमें अब तक नहीं मिल पाई है। वहीं दूसरी तरफ हमने ऐसी कई उड़न तश्तरियां अमेरिका के मिलिट्री बेस के पास देखी है, जो अमेरिका के सैन्य बेस को हैरेस करने की कोशिश करती है। हम अब तक इन रहस्यमयी उड़न तश्तरियां या कहें यूएफओ के पैटर्न को समझ नहीं पाएं हैं। तकनीक और स्पीड के मामले में ये अमेरिकी सेना से कहीं ज्यादा आगे हैं।' आखिर में बराक ओबामा ने बताया- 'हालांकि मेरे पास इन गतिविधियों को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन ये काफी गंभीर विषय है। इन सब चीजों पर जांच किए जाने की जरूरत है।'
आपको बता दें कि न्यू मैक्सिको के शहर रोजवेल में 1947 में एक यूएफओ क्रैश हुआ था। इस दौरान वहां तैनात अमरीका के पूर्व सैन्य अफसर ने एलियन देखने का दावा किया था। इस क्रैश को लेकर हाल ही में अमरीकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि वह मलबे की जांच में जुटा हुआ है। हाल ही में कुछ समय पहले अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा कुछ यूएफओ के वीडियो फुटेज जारी किए गए थे। इन वीडियो फुटेज को जारी करते हुए लिखा था कि ये रहस्यमयी चीजें क्या है? इनके बारे में अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है।