अफगानिस्तान में तालिबानों की बढ़ती ताकत को देखते हुए अमेरिका ने हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिका अफगान की सेना का साथ दे रहा है। अमेरिकी सेना ने पिछले कुछ दिनों में अफगान सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए अफगानिस्तान में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। इस हमले में कम से कम 5 तालिबानी मारे गए हैं। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।
तालिबान ने 90 फीसदी जमीन पर कब्जा का दावा किया है। ऐसे में अमेरिका की ये कार्रवाई अफगान सरकार के लिए काफी बड़ी मदद की तरह है। स्थानीय मीडिया की मानें तो अमेरिका की आसमानी बमबारी यानी एयर स्ट्राइक में कम से कम पांच तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान के कई प्रांतों में अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं। इन हवाई हमलों में कम से कम पांच तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं।
बुधवार को यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने बताया कि तालिबान ने देश के आधे हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यानी की करीब 400 जिलों पर, लेकिन घनी आबादी वाले शहरों तक वो अभी नहीं पहुंचा है। कई हिस्सों में अफगान सुरक्षा बलों के साथ तालिबानियों का संघर्ष चल रहा है।