Hindi News

indianarrative

जूनियर बाइडन के खुलासे से अमेरिका में तहलका, राष्ट्रपति बाइडन और व्हाइट हाउस ने चुप्पी साधी

photo courtesy aammat

अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोशल मीडिया पर छाए रहते है। कभी राजनीति फैसलों की वजह से तो कभी परिवारिक कारणों की वजह से… जो बिडेन की फैमिली में उनकी पत्नी जिल बाइडेन और उनका बेटा हंटर और बेटी ऐश्ली है। हंटर, जो बिडेन को पहली पत्नी नीलिया का बेटा है। नीलिया की सड़क हादसे में 1972 में मौत गई थी। जिसके बाद बाइडेन ने हंटर की देखभाल की। 51 वर्षीय हंटर एक आर्टिस्ट है और लॉस एंजेलेस में रहते है। वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। शराब की लत को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। 
 
अमरिकी चुनाव से पहले बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई बहस में डोनाल्ड ट्रंप ने हंटर की कोकेन की लत का जिक्र किया था। इसका जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा था- 'मुझे उस पर नाज है। मैं अपने बेटे पर गर्व करता हूं।'… 'ए बिडेन लव स्टोरी' बुक में हंटर ने अपने दिवंगत भाई और उस सड़क हादसे का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां और बहन को खो दिया था। बाइडेन ने बताया कि उनकी मां हम भाई-बहनों को साथ में लेकर क्रिसमस ट्री खरीदने गई थी। इस दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 
 
इस टक्कर में उनकी मां और बहन, जिसकी उम्र महज एक साल थी, उसकी मौत हो गई। उनके भाई बो और वो बुरी तरह घायल हो गए। भाई बो जब 44 साल का हुआ तो उसे पता चला कि वो ब्रेन कैंसर से पीड़ित है। वो कैंसर से ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक लड़ पाया और 46 साल की उम्र में साल 2015 में वो कैंसर से जंग हार गया और उसरी मौत हो गई। अपने भाई को याद करते हुए हंटर ने बुक में लिखा कि उन्हें हर छोटी-छोटी चीजों में भाई की मदद की जरुरत होती थी। हंटर ने बताया कि उन्होंने पहले बार कब ड्रिंक किया था। हंटर का कहना है कि उन्होंने साल 1978 में एक पार्टी में शैम्पेंन पी थी। 
 
आपको बता दें कि उस वक्त उनकी उम्र 8 साल थी। उन्हें 18 साल की उम्र में कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त हंटर नशे के आदी थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपना इलाज कराया और कुछ हद तक नशे पर काबू पाया। उनकी मैरिड लाइफ भी सक्सेसफुल नहीं रही। उनकी पत्नी कैथलीन से उनका रिश्ता टूट गया था। आपको बता दें कि हंटर पर पैसों क हेराफेरी के आरोप लग चुके है। ये आरोप पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए थे। मामले में एक संदिग्ध ई-मेल मिला था। जिसमें यूक्रेन की कंपनी बरिश्मा ने हंटर को अपने पिता जो बाइडन से मुलाकात करवाने के लिए कहा था। इस मुलाकात के लिए हंटर ने कथित तौर पर भारी रकम वसूली थी। साथ ही साथ हंटर इस कंपनी में बोर्ड सदस्य भी रहे।
 
हंटर ने कबूल किया है कि बड़े भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी से संबंध रहे थे, लेकिन जल्दी ही विवाद शुरू हो जाने के कारण दोनों के संबंध भी विच्छेद हो गए। इन संब्ंधों को लेकर हंटर को काफी बुरा-भला कहा गया था। हंटर ड्रग्स लेने का आदी हो गया था। हंटर ने बताया कि एक रोज उसकी दूसरी मां ने उसे फैमिली डिनर पर बुलाया। वो अपने पिता जो बाइडन से नहीं मिलना चाहता था, मगर बाइडन ने उसे अपने गले लगाया और उसकी समस्या को हल करने के रास्ते भी सुझाए। अंत में मां ने उसे एक नए रिहेब्लिटेशन सेंटर जाने का सुझाव दिया। हंटर तैयार भी होगया। 
 
हंटर बाइडन जिसे लोग अमेरिकी में जूनियर बाइडन भी कहते हैं, के अनुसार उसकी मां ने उसे रिहेब्लिटेशन सेंटर छोड़करचली आई, लेकिन वो खुद रेिहेब्लिटेशन सेंटर के भीतर नहीं गया। उसने एक टैक्सी पकड़ी और अपनी पुरानी दोस्त के पास चला गया। शुरुआती नानुकुर के बाद उसकी दोस्त मुलाकात के लिए राजी हो गई। और एक हफ्ते के भीतर ही दोनों ने शादी भी कर ली। 
 
हंटर को लेकर जो बाइडन को कई बार शर्मसार होना पड़ा है, लेकिन बाइडन ने उसका साथ नहीं छोड़ा। जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद सीक्रेट सर्विस को संदेह था कि हंटर अब उनके काम में हस्तक्षेप कर सकता है। हंटर बाइडन के बीते हुए कल की बहुत सी कहानियां अमेरिका में चटखारे लेकर कही और सुनाई जाती हैं, लेकिन अब ये कहानी एक डाक्युमेंट बन चुकी है। अमेरिकी राष्टपति जो बाइडन की साख पर इसका असर पड़ सकता है।