Hindi News

indianarrative

‘Afghanistan में हमने सब गड़बड़ कर दी’, ऐसा क्यों बोल गया अमेरिकी सैनिक? Video हुआ वायरल

'Afghanistan हमने सब गड़बड़ कर दी'

काबुल में अब तालिबान का राज है। अमेरिका समेत बाकी के देश वहां से अपना सामान समेट कर लौट रहे हैं। इस बीच काबुल में खून-खराबा भी जारी है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 200 लोगों की जाने चली गई गई, इसमें अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। इसी मामले में अमेरिका के एक सैनिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और सैन्य नेतृत्व को कड़ी फटकार लगाई है।

काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद स्टुअर्ट शेलर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया। जो खूब वायरल हो रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-खुरासान ने ली है। दरअसल, अफगानिस्तान में विफलता के लिए अमेरिका के सीनियर नेताओं से जवाबदेगी की मांग करना अमेरिकी सेना के एक बटालियन कमांडर को महंगा पड़ गया और उसे ड्यूटी से मुक्ति दे दी गई।

अमेरिका सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर ने काबुल हमले के तुरंत बाद एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अफगानिस्तान में अमेरिका की विफलता के लिए सीनियर अधिकारियों और नेताओं से सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी लेने की मांग की। शेलर ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर चार मिनट 45 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सेना की वर्दी में दिखते हैं और अफगानिस्तान में गड़बड़ी को लेकर अमेरिकी नेृत्वव से जिम्मेदारी लेने की मांग करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इस वीडियो वो कहते है कि ‘क्या आपमें से कोई अपनी रैंक को टेबल पर रखकर ये कह सकता है, “निकासी प्रक्रिया से पहले बगराम एयरफील्ड (Bagram Airfield) को छोड़ने का विचार बेकार था, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।” क्या कोई ऐसा कर सकता है? और अगर आप ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते, तो क्या किसी ने अपना हाथ ऊपर उठाते हुए ये कहा है, ‘हमने सब गड़बड़ कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं 17 साल से जंग लड़ रहा हूं। मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों से यह कहने के लिए सब कुछ खोने को तैयार हूं। मैं जवाबदेही तय करने की मांग करता हूं।’ उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिनकी मौत हुई, उनमें एक शख्स ऐसा भी था, जिसे वह निजी तौर पर जानते थे।