अफगानिस्तान में तालिबान के राज आने से पाकिस्तान बड़ खुश है। पाकिस्तान के नेता इसे अपनी जीत बता रहे हैं। इमरान के कई मंत्री जोश में होश खो बैठे हैं और कुछ भी अनाप-सनाब बक रहे हैं। पाकिस्तान के इमरान सरकार के मंत्री ने तो हद ही कर दी। नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है। तालिबान आएंगे और कश्मीर को जीतकर उसे पाकिस्तान को देंगे। इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान की मंशा क्या है और वो क्या करने की सोच रहा है।
After selling the chooran of invading Kashmir for 75 years, now Pakistan should hope that Taliban wins Kashmir for them? 🤷🏻♀️ pic.twitter.com/YvETuuS264
— Naila Inayat (@nailainayat) August 24, 2021
ये किसी से छिपा हुआ नहीं है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आआएसआई तालिबान का सपोर्ट कर रही है। नीलम ने कहा कि इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्तान का मान बढ़ा है। तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्लाह वे हमें कश्मीर फतह करके देंगे। एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा। इस पर नीलम ने कहा कि भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे। हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है। तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं क्योंकि जब उनके साथ ज्यादती हुई तो पाकिस्तान ने उनका साथ दिया था। अब वो हमारा साथ देंगे।
नीलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है पाकिस्तान पर तालिबान आतंकियों की खुलकर मदद करने के आरोप लग रहे हैं। अफगानिस्तान में जंग के दौरान हजारों की संख्या में आतंकी पाकिस्तान के कबायली इलाके से अफगानिस्तान में गए। कई वीडियो सामने आए है जिसमें पाकिस्तानी आतंकी अफगान लोगों के साथ बर्बरता करते दिखे है। हालांकि पाकिस्तान ये भूल गया है कि भारत से पंगा लेना उसके लिए हमेशा भारी पड़ा है और अगर इस बार पाक ने गलती की तो उसके लिए बच पाना मुश्किल होगा।