Hindi News

indianarrative

इमरान खान का भूगोल, गणित सब में हाथ तंग, भारत की आबादी 1 अरब 300 करोड़ बताया, देखें वीडियो

Imran khan

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कई बार अपने सामान्य ज्ञान के चलते बेइज्जती झेलते रहे हैं। एक फिर से दिखा कि उन्हें ना गणित का ज्ञान है और न भूगोल का। इस बार इमरान के भारत की आबादी एक अरब 300 करोड़ बता दी। इतना ही नहीं, यह आंकड़ा देते समय भी इमरान की जबान लड़खड़ा रही थी। इसके पहले इमरान खान ने  तेहरान में तो जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बता दिया था। साथ को चीन को अपना पड़ोसी देश मानने से इनकार कर दिया था।

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इमरान इस वीडियो में कहते हैं कि क्रिकेट में दो वर्ल्ड कप हैं। एक है टेस्ट क्रिकेट का और दूसरा है वनडे क्रिकेट का। इसके बाद उन्होंने जून में हुए आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि चालीस या पचास लाख की आबादी ने हिंदुस्तान जिसकी एक अरब 300 करोड़ आबादी है, उनको उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशिप हरा दी।

आपको बता दें कि साल 2019 में ईरान के दौरे पर इमरान खान ने अजीब बयान दिया था।  पत्रकारों की खचाखच भरी भीड़ के सामने जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बता दिया था। आपका मालूम हो कि जापान एशिया महाद्वीप में स्थित और जर्मनी यूरोप में। दोनों देश की बीच हजारी मील की दूरी है।