Hindi News

indianarrative

वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू, जो बाइडेन की शपथ से पहले हिंसा की साजिश

वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू, जो बाइडेन की शपथ से पहले हिंसा की साजिश

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से ठीक पहले अमेरिका के 50 से ज्यादा शहरों में हिंसा फैलने की आशंका है। ऐसा भी जानकारी मिली है कि इसकी शुरुआत हथियारों के साथ प्रदर्शन से हो सकती है। इस बात की आशंका एफबीआई को भी है और अब रूसी एजेंसी स्पूतनिक ने इस आशंका की पुष्टि की है। इन आशंकाओं को देखते हुएअमेरिका के वर्तमाना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू कर दी है।

इमरजेंसी घोषित किए जाने से कुछ दिन पहले ही अमेरिका की कैपिटल हिल में हिंसा हुई थी। जिसके बाद से ट्रंप विपक्षी पार्टी के साथ-साथ अपनी खुद की पार्टी के कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। इस हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया है, ‘होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इमरजेंसी से जुड़े प्रावधानों को लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि संघीय और स्थानीय एजेंसी शपथ ग्रहण समारोह से पहले और भी बेहतरी से तैयारी कर सकें। बीती 6 जनवरी को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की थी। इन लोगों की पुलिस के साथ झड़प हुई, इन्होंने वहां की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया, शपथ ग्रहण वाले स्टेज पर चढ़ गए, इमारत के बाहर लगे बैरियर्स को हटाया और दीवारों से चढ़कर बिल्डिंग में प्रवेश करने तक की कोशिश की।.