Hindi News

indianarrative

Corona पर जीत का जश्न, Mask Free हुआ White House, राष्ट्रपति बाइडेन इस अंदाज में दिया संदेश

Corona पर जीत का जश्न, Mask Free White House

अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मास्क फ्री अमेरिका के ऐलान के बाद व्हाइट हाउस का वातावरण एक बार फिर खुशनुमा हो उठा है। आपस में मिलते समय लोग हाथ मिला रहे और और गले लग रहे हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया था कि अमेरिका में आपेक्षित जनता का वैक्सीनेशन किया जा चुका है और दवाईयां-उपकरण व अन्य संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में हैं। इसलिए अब कोरोना से डरने की आवश्यकता नही है। बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मास्क हटाकर स्पष्ट संदेश दे ही दिया था। इसके बाद व्हाइट हाउस के कर्मचारी और अफसर भी मास्क हटाकर काम पर लौटने लगे।

हालांकि अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्थिति चिंताजनक होने की खबरें मिलने के बाद कहा गया था कि जहां कोरोना का प्रकोप है वहां अभी पाबंदियां जारी रहेंगी। लेकिन व्हाइट हाउस के फिर से खुलने एवं वहां के राहत भरे माहौल की तस्वीरों से इन चिंताओं पर विराम लग गया है। यह एक संकेत है कि अमेरिका में वैश्विक महामारी का प्रभाव किस तरह से कम होता जा रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की, “हम लौट आए हैं।” उन्होंने कहा, “मैं पुष्टि कर सकती हैं कि हम गर्मजोशी से भरे हुए हैं और हमें यहां आना पसंद है।”