Hindi News

indianarrative

Corona vaccine: WHO ने भारत के बारे में फिर दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान से ज्यादा चीन को लगी मिर्ची

world health organization

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस ने कोरोना संक्रमण के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने संदेश में कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ सावधानियों पर प्रकाश डाला था। WHO प्रमुख को प्रधानमंत्री का यह संदेश काफी पसंद आया, उन्होंने पीएम मोदी कर तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह हमें कोरोना से जंग में मदद मिलेगी। डॉक्टर घेबियस के इस बयान से पाकिस्तान को तो केवल जलन हो रही है लेकिन चीन को मिर्ची लग रही है। क्यों कि चीन ने भी कोरोना वैक्सीन बनाई  है, चीन भी कोरोना वैक्सीन बेच रहा है लेकिन भारत की वैक्सीन की चर्चा और तारीफ हो रही है। चीन की वैक्सीन वही देश ले रहे हैं जो चीनी कर्ज के मकड़जाल में फंसे हुए हैं। जबकि भारत बिना कोई भेद-भाव किए ही सबको कोरोना वैक्सीन दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत करने और खुद को फिट रखने की भी अपील की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोदी के संदेश पर ट्वीट किया। टेड्रोस ने ट्वीट किया, "नमस्ते भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…जैसा कि आपने उल्लेख किया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने में हममें से हर किसी की भूमिका है और अपने स्वास्थ्य का भी हमें ख्याल रखना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई।"

 

WHO के प्रमुख पहले भी वैक्सीन को लेकर भारत की उदारकता की खुले मन से तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन निष्पक्षता का समर्थन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा था कि कोवैक्स के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और कोविड-19 वैक्सीन की खुराकें देना 60 से अधिक देशों की सहायता कर रहा है। ये देश अपने स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य लोगों का टीकाकरण का काम शुरू कर पा रहे हैं उम्मीद है कि अन्य देश आपका अनुसरण करेंगे।