Hindi News

indianarrative

WHO ने दी चेतावनी, अभी लम्बे समय तक दुनिया में रहेगा कोरोना

WHO chief warns worlds on corona pandemic

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस ने कहा है कि भले ही दुनियाभर में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, महामारी का अंत अब भी काफी दूर है। बहरहाल, जन स्वास्थ्य के संबंध में कड़े कदम उठाकर कुछ महीनों में इसे काबू में किया जा सकता है। उन्होंने पूरी दुनिया को चेतावनी दी है। उनका मानना है कि ये वायरस अभी लम्बे समय तक दुनिया में रहने वाला है।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अब भी बहुत जरूरी

उन्होंने कहा बताया कि एशिया और मध्य पूर्व के कई देशों ने कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वो भी तब जब वैक्सीन की 780 मिलियन से ज्यादा डोज विश्व स्तर पर लोगों को दी जा चुकी है। उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, परीक्षण कराने और आइसोलेट रहने के सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर फिर से जोर दिया है।

वैक्सीन लेने के बात भी बरते सावधानी

WHO प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद लापरवाही ना बर्तें सावधानी हर दिन हर हफ्ते बरतनी जरूरी है। दुनिया भर के कई देशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस वायरस को रोका जा सकता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत प्रणालियों के साथ सम्मिलित किया जा सकता है।

लम्बे समय तक रहेगी महामारी

टेड्रोस ने कहा कि ये महामारी लम्बे समय तक हमारे बीच रहने वाली है, लेकिन हमें पॉजिटिव रहना है। साल के शुरुआत के दो महीनों में कोविड के मामलों और मौतों में गिरावट देखने को मिली थी। इसलिए अगर कड़े कदम उठाते हुए सावधान रहा जाए और वैक्सीन ली जाए तो कुछ महीनों में इसे खत्म किया जा सकता है।