Hindi News

indianarrative

Kabul के दर्दनाक मंजरः लड़कियां-औरतें चिल्ला रही हैं, Taliban हमें मार डालेंगे, हमें बचा लो!

दिल दहला देगा काबुल की इस महिला का वीडियो

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतकर होते जा रहे हैं। लोगों की जान दाव पर लगे है। अफगानिस्तान की आम जनता किसी भी तरह से देश से भागने की कोशिश में लगी हुई है। काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी स्थिति समान्य नहीं है। काबुल से जो वीडियो आ रहे हैं वो विचलित करने वाले हैं। तालिबानी अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ महिलाएं एयरपोर्ट में घुसने के लिए अमेरिकी सैनिकों से गुहार लगा रही हैं। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाती हैं। 

काबुल के एयरपोर्ट पर नोटो और अमेरिकी सेना का कब्जा है। अमेरिकी अपने देश के नागरिकों को निकालने के लिए बैरिकेडिंग लगाए हुए है। ऐसे में अफगान के लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। चीखते हुए महिलाओं द्वारा मदद के लिए चिल्लाया जा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला रोते-बिलखते हुए कह रही है कि हेल्प, तालिबानी आ रहे हैं। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अमेरिकी सैनिक ने दरवाज़ा नहीं खोला। 

 

काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ को कंट्रोल करने में की गई गोलीबारी में अब तक 50 लोगों की जान चली गई है। लगभग 50 हजार अफगानिस्तनी नागरिक देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर बैठे हैं। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। लोग किसी भी तरह से वहां से निकलना चाहते हैं।