Hindi News

indianarrative

Sundar pichai का महिला दिवस पर Google.org इम्पैक्ट चैलेंज, आर्थिक समानता के लिए देंगे 25 मिलियन डालर

Google

आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गूगल महिलाओं के लिए खास तौफा लेकर आया है। महिलाओं के सम्मान के लिए और उनके योगदान के लिए गूगल ने ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज शुरू करने जा रहा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ऐलान करते हुए कहा कि इसके जरिए हम ऐसे गैर-लाभकारी और सामाजिक उद्यमों को 25 मिलियन अमरीकी डालर का अनुदान प्रदान करेंगे जो महिलाओं की आर्थिक समानता के साथ ही अन्य महिला मुद्दों पर काम कर रहे हैं। इस चैलैंज का नाम google.org इम्पैक्ट चैलेंज रखा गया है।

इसके पहले गूगल ने महिला शक्ति को समर्पित अपने खास डूडल में गूगल ने एक वीडियो बनाया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गूगल द्वारा शएयर किए गए इस एनिमेटेड वीडियो के जरिये एक मैसेज भी दिया गया है। इस डूडल में दुनियाभर की महिलाओं और हर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी को दर्शाया गया है।