Hindi News

indianarrative

अफ्रीका की सरजमीं ने उगला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ‘हीरा’, चमक ऐसी कि देखते ही आंखें हो जाएं चकाचौंध

photo courtesy google

अफ्रीका की धरती ने जब अनमोल खजाना उगला तो दुनिया देखती रह गई। हर कोई इस खजाने की चमक में खो गया। दरअसल, अफ्रीका के बोत्‍सवाना में खुदाई के दौरान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा हाथ लगा है। इस हीरे की खोज डायमंड माइनिंग का कारोबार करने वाली कंपनी देबस्वाना ने की। कंपनी ने बताया कि हीरा 1098 कैरेट का है और ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायमंड है। कंपनी ने इस डायमंड को देश के राष्ट्रपति मोकगवेत्‍सी मसीसी को राजधानी गैबोर्न में दिखाया।

देबस्‍वाना कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर लिनेट आर्मस्ट्रॉन्ग ने बताया कि कंपनी के साथ-साथ देश के लिए इस हीरे की खोज उम्मीद की एक नई किरण है। यह दुनिया में गुणवत्‍ता के आधार पर तीसरा सबसे बड़ा हीरा है। यह दुर्लभ और असाधारण पत्‍थर हीरा उद्योग और बोत्‍सवाना के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि ये विशाल हीरा संघर्ष कर रहे हमारे देश के लिए बेहतरीन साबित होगा। आपको बता दें कि यह हीरा 73mm लंबा और 52mm चौड़ा है। अभी तक इस हीरे को कोई नाम नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि बोत्‍सवाना की सरकार और दुनिया की दिग्‍गज हीरा कंपनी डी बीयर्स ने मिलकर देबस्‍वाना कंपनी को बनाया है। इससे पहले वर्ष 1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला था। ये करीब 3,106 कैरेट का था। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा टेनिस के बॉल के आकार का था और इसे वर्ष 2015 में पूर्वोत्‍तर बोत्‍सवाना में बरामद किया गया था। ये हीरा 1109 कैरेट का था और इसे लेसेडी ला रोना नाम दिया गया था और अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा बोत्‍सवाना में मिला है। देबस्‍वाना कंपनी जितना हीरा बेचती है, उसका 80 फीसदी राजस्‍व सरकार के पास जाता है।