<p id="content">अमेरिका में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का सोशल बायकॉट का दायरा बढ़ा दिया गया है। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने कंटेन्ट पॉलिसी के उल्लंघन का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक नया वीडियो हटा दिया है। कंपनी ने उनके अकाउंट के खिलाफ 'स्ट्राइक' (नये अपलोड रोकना) भी जारी की है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम एक हफ्ते के लिए नए वीडियो या लाइवस्ट्रीम कंटेन्ट अपलोड नहीं कर सकते हैं।</p>
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/capitol-violence-aftermath-mike-pence-may-be-president-next-by-default-before-jo-biden-23870.html">बाइडेन से पहले माइक पेंस बन सकते हैं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति!</a>
यूट्यूब ने द वर्ज से एक बयान में कहा, "हिंसा की आशंका को देखते हुए और हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण हमने सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद डोनाल्ड जे. ट्रंप चैनल पर अपलोड किए गए नए कंटेंट को हटा दिया है। साथ ही उनके अकाउंट के खिलाफ स्ट्राइक जारी की है। लंबे समय से चले आ रहे हमारे स्ट्राइक सिस्टम के तहत चैनल को कम से कम 7 दिनों के लिए नए वीडियो अपलोड करने या लाइव स्ट्रीम करने से रोक दिया गया है। इस समयसीमा बढ़ाई भी जा सकती है।"
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/voilence-may-irupt-in-us-before-joe-biden-swearing-in-ceremony-emergency-declared-in-washington-23696.html">वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू, जो बाइडेन की शपथ से पहले हिंसा की साजिश</a>
यूट्यूब ने 'हिंसा के बारे में चल रही चिंताओं' के कारण ट्रंप के वीडियो पर अनिश्चितकाल के लिए कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है। अब कोई भी इस वीडियो पर टिप्पणी नहीं कर सकेगा। इससे पहले भी यूट्यूब ने ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने कैपिटल पर हमला करने वाली भीड़ को संबोधित किया था।
उधर ट्विटर पहले ही 'हिंसा को और भड़काने के जोखिम' का हवाला देते हुए ट्रंप को अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर चुका है। फेसबुक ने भी शुरूआत में ट्रंप को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 24 घंटे तक पोस्ट करने से रोका था। बाद में इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 20 जनवरी तक उनके अकाउंट को बंद करने की घोषणा कर दी।.