Hindi News

indianarrative

पूनावाला ने कहा देश में नहीं होगी वैक्सीन की कमी, पुणे में जोरों पर है Covishield का उत्पादन

Poonawala said no vaccine shortage in India

इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं, इसी को दोखते हुए सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। जिसके लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीन की आवश्यकता है। भारत में कोविशिल्ड, कोवैक्सिन और अब स्पूतनिक-V तीन टीके हैं, दो स्वदेशी और स्पूतनिक वी रूसी वैक्सीन है। इस बीच सीरण इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि पुणे में कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन पूरे जोरों से चल रहा है।

यह भी पढ़े- सस्ता मोबाइल डेटा नहीं अब आम आदमी को 'सांसे' भी पहुंचाएगी Reliance कंपनी

बताते चलें कि, पूनावाला ने कल इंग्लैंड में अपने बिजनेस पार्टनर के साथ बैठक की। पूनमवाला ने ट्वीट कर कहा, "इंग्लैंड में हमारे सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ एक बैठक हुई। इस बीच, COVISHIELD का उत्पादन पुणे में पूरे जोरों पर है।

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर इस वक्त देश में तेजी से फैल रही है, इस बीच पुणे की अदार पूनावाला ने कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने लेकर अपने ऊपर भारी दबाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है। पूनावाला को भारत सरकार द्वारा इसी सप्ताह 'वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।

यह भी पढ़े- बस ये तीन कदम उठाने से इंडिया में खत्म हो जाएगा कोरोना

लंदन में एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बातें की हैं। उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस दवाब के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों के अनुसार पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा दी गयी। देश में किसी भी जगह उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में होंगे। इनमें 4-5 कमांडों होंगे।