Hindi News

indianarrative

पांचवीं बार में Elon Musk को मिली सफलता, धरती पर सुरक्षित लैंड हुआ SpaceX का रॉकेट, देखें वीडियो

photo courtsey twitter

दुनिया के अरबपियों की लिस्ट में टॉप में शामिल और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उनकी कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट टेक्सास आसमान में 6 मील ऊपर तक गया और सफलतापूर्वक धरती पर लैंड हो गया है। ये सफलता एलन मस्क के लिए इसलिए बेहद खास है क्योंकि  इससे पहले उनके चार रॉकेट लैंडिंग के वक्त विस्फोट हो गए थे। चार बार नाकाम होने के बाद पांचवीं बार अब उन्हें सफलता मिली है। स्टारशिप एसएन-15 रॉकेट धरती पर सफलतापूर्वक उतरा है।

यह भी पढ़े- मंगल पर रहते हैं डायनासोर! परसीवेरेंस ने NASA को भेजे अजीबो-गरीब फोटो, वैज्ञानिक कर रहे विश्लेषण

जानकारी के मुताबिक, करीब 16 मंजिला स्टाशिप रॉकेट बुधवार को टेक्सास में स्थित स्पेसएक्स के बोका चिका से शाम 5:24 बजे रवाना हुआ था। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में रॉकेट कम से कम 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। रॉकेट जब उड़ान के चरण पर पहुंचा तो उसके दो शक्तिशाली इंजनों को बंद किया गया। इसके बाद इस स्टारशिप रॉकेट ने 33 हजार फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगाया। फिर एसएन 15 के आखिरी इंजन को बंद किया गया। जिसके बाद ये धरती की ओर रवाना हुआ।

धरती के करीब पहुंचने पर इंजन को दोबारा शुरू किया गया और उसे लैंडिंग पैड तक लाया गया। इस सफलता के बाद एलन मस्‍क ने ट्वीट करके कहा कि स्‍टारशिप की लैंडिंग सांकेतिक रही।' आपको बता दें कि एलन मस्क मंगल पर इंसानी बस्ती बनाना चाहते है। इसके लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। इससे पहले स्टारशिप रॉकेट की टेस्ट फ्लाइट 30 मार्च को हुई थी, लेकिन विस्फोट के बाद जमीन पर उसका मलबा गिरने लगा और उसमें से धुआं आने लगा था। इसके अलावा एक रॉकेट लैंडिंग के बाद आग की चपेट में आ गया था। वहीं दो कोशिशों में रॉकेट में आग लग गई थी। इस दौरान किसी भी यान में कोई इंसान मौजूद नहीं था।