Hindi News

indianarrative

Bihar News: 3 मिनट भी नहीं बोल पाए लालू, पार्टी में चला गया ‘गलत मैसेज’ जेल से लौटने के बाद बुलंद आवाज गायब

Lalu yadav

राजद के सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जेल से बाहर आ गए हैं। जेल बाहर आने के बाद रविवार को लालू अपने पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअली मीटिंग की। इस मीटिंग के पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे। लालू यादल दिल्ली से ही इस बैठक की हिस्सा बने। हालांकि इस दौरान लालू यादव बदले से लगे। उनकी सेहत ठीक नहीं लग रही थी और जिस बुलंद आवाज के लिए वो जाने जाते थे वो गायब थी। लालू यादव मीटिंग से जो संदेश देना चाहते थे वो तो नहीं गया बल्कि उलटा मैसेज चला गया।

रविवार को तय समय पर शुरु हुए वर्चुअल संवाद में लालू यादव काफी बदले-बदले से दिखे। हालांकि इस दौरान लालू प्रसाद हमेसा साकारात्मक ही दिखे। बैठक में शामिल रहे उनके पुत्र व राजद नेता तेजस्वी यादव ने लालू यादव के सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सेहत अभी कुछ ठीक नहीं है और शनिवार रात ऑक्सीजन लेवल काफी घट गया था। वर्चुअल संवाद के दौरान लालू यादव काफी असहज दिखे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण लालू यादव केवल तीन मिनट ही बोले। वर्चुअल मीटिंग के दौरान उन्हे सांस की दिक्कत महसूस हुई़ दरअसल उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था़ अंत में उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक होने पर आप लोगों के बीच जरूर आएंगे।

 

इस वर्चुअल मीटिंग में लालू ने अपने नेताओं को गुरुमंत्र दिया। लालू ने सभा नेताओं को अपने क्षेत्र में कोरोना सेंटर बनाने को कहा। विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हॉल अथवा स्कूल या सामुदायिक भवनों को चिह्नित करें जिनका राजद कोविड केयर अथवा आइसोलेशन सेंटर के रूप में सदुपयोग किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें विधायक निधि का पैसा आपके क्षेत्र में व्यय हो रहा कि नहीं।

 

कोरोना के कोहराम से थोड़ी राहत, लेकिन बढ़ रहे हैं मौत के मामले, घट रही है रिकवरी रेट, जानिए राज्यों का हाल