Hindi News

indianarrative

इन राज्यों में छुपा है सबसे घातक Coronavirus, जानें पिछले 24 घंटों में कहां हुई सबसे ज्यादा मौतें

Coronavirus 83 percent of the India active cases in 13 states

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने पाबंदियां लगा रखी है। कहीं पर लॉकडाउन लगा हुआ है तो कहीं पर नाईट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगी हुई हैँ। इसके बावजूद भी कई राज्यों में संक्रमण को रोक पाना मुश्किल है। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले भारत में जिस तरह से केसेस आ रहे थे उसकी रफ्तार अब कम हुई है। पिछले 24 घंटो में 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं और 3,876 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के ये मामले पिछले दिनों के मुकाबल कम कामने आए हैं। लेकिन एक्टिव केस की बात करें तो भारत में कुल एक्टिव केस में 83% एक्टिव केस 13 राज्यों में हैं.य़ वहीं 10 जिलों में 24% एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़े- मुंबई से आई अच्छी खबर, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई भारी गिरावट

पिछले 24 घंटों में 3 लाख 56 हज़ार 82 लोग रीकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ 29 लाख 92 हज़ार 517 हो गई है, जिसमें से 2 लाख 49 हज़ार 992 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। इस संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 90 लाख 27 हज़ार 304 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 37 लाख 15 हज़ार 221 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इन एक्टिव केस में 83 फीसदी एक्टिव केस 13 राज्यों में हैं। इन राज्यों में सबसे ज्यादे मामले महाराष्ट्र से हैं।

महाराष्ट्र में इस वत्त कुल एक्टिव केस 5 लाख 93 हज़ार 150

कर्नाटक में 5,71,026

केरल में 4,20,076

उत्तर प्रदेश में 2,25,271

राजस्थान में 2,03,017

आंध्र प्रदेश में 1,89,367

तमिलनाडु में 1,52,389

गुजरात में 1,36,158

पश्चिम बंगाल में 1,26,663

छत्तीसगढ़ में 1,25,104

हरियाणा 1,13,232

मध्य प्रदेश में 1,11,223

बिहार में 1,05,104 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़े- DRDO कि इस दवा को लेने के बाद नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत

इसके साथ ही दस ऐसे जिले हैं जहां इन एक्टिव केस का 24% है। और यह जिले हैं बेंगलुरु अर्बन, पुणे, दिल्ली, एर्नाकुलम, नागपुर, अहमदाबाद, थ्रीसुर, जयपुर, कोज़हीकोड और मुंबई। इसी तरह कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में 73 फिसदी सिर्फ 10 राज्यों से ही रिपोर्ट हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 82.75% है, जबकि मृत्यु दर 1.09% है।