देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 14 मई को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 8वीं किस्त जारी करेंगे। किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों के खाते में 2000 रुफए ट्रांसफर करती है। साल के तीन किस्तों के जरिए कुल 6000 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़े- पीएम किसान की अगली किस्त इन लोगों के खाते में नहीं आएगी, देखे लिस्ट में अपना नाम
अब तक 10 करोड़ ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं
इस योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं। दिसंबर में जारी हुई किस्त 10 करोड़ 70 हजार 978 किसानों को मिली थी। वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई वाली किस्ता में सबसे ज्यादा किसानों को पैसा मिला था। इस दौरान केंद्र सरकार ने कुल 10 करोड़ 8 लाख 95 हजार 545 किसानों के खाते में दो हजार रुपए भेजे थे।
कोरोना और चुनाव के कारण किस्त में हुई देरी
किसानों को आठवीं किस्त का पैसा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन पांच राज्यों में चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण पैसे जारी करने में देरी हुई।
प्रधानमंत्री @narendramodi 14 मई को सुबह 11 बजे #PMKisan की अगली किस्त जारी करेंगे और किसानों के साथ संवाद करेंगे। इस इवेंट से लाइव जुड़ने के लिए रजिस्टर करें: https://t.co/kp6v0UPWKK pic.twitter.com/17bhG9S2kb
— MyGovHindi (@MyGovHindi) May 13, 2021
चेक करें अपना नाम
अपना नाम चेक करने के लिए (pmkisan.gov.in) वेबसाइट जाएं, उसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक कर उसमें तीसरे नंबर पर बेनेफिसियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुल जाएगा, जिसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से कोई एक जानकारी डालकर गेट डेटा पर क्लिक करें।
गेट डेटा कर क्लिक करते ही किसाने से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी।
अभी तक कितना किस्त और किस तारीख को भेजा गया है, इसकी सूची वहां पर दर्ज है
इसके लिए आने वाली किस्ता के कॉलम देखना होगा।
अगर इसमें वेटिंग फॉर अप्रूवल बाई स्टेट लिखा आ रहा होगा तो इसका मतलब हुआ कि आपको अभी इंतजार करना होगा। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद आपके खाते में पैसे आएंगे।
AFT साइन्ड बाई स्टेट गवर्नमेंट लिखा है तो मतलब किसान के डेटा की जांच हो चुकी है।
AFTO इज जेनेरेटेडे एंड पेमेंट कंफिर्मेशन इज पेंडिंग लिखा है तो मतलब जल्द ही आपके खाते में पैसे आ सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी बातें
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किस्त की लाभ उठाने के लिए किसान के नाम पर खेत होना जरूरी है। इसके साथ ही अगर जमीन किसान के दादा या पिता के नाम पर है, तो फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के नाम खेती की जमीन होना जरूरी है। इस योजना में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले, डॉक्टर, वकील आदि इस योजना से बाहर रखा गया हैं।