भारत समेत दुनियाभर में कोरोना की दूसरी लहर अपना आंतक मचा रही है। कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो कई देशों में अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है। इस कड़ी में स्पेन में पिछले 6महीने से लगा लॉकडाउन कल रात के समय खोला गया। लॉकडाउन खुलते ही लोग का हुजूम सड़कों पर उतर आया। लोग इस रात को नए साल की तरह मनाने लगे। कोरोना से बेफ्रिक होकर लोग बिना मास्क के सड़क पर उतरे और शराब, डांस पार्टी और पटाखे के जरिए लॉकडाउन के खत्म होने का जश्न मनाया।
बताया जा रहा है कि स्पेन के दो बड़े शहर बार्सिलोना और मैड्रिड में युवाओं ने जमकर पार्टी की। इस बीच लोगों न तो मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग पर पालन किया था। स्पेन न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अक्टूबर से ही इमरजेंसी लगी थी। जिसे पिछले दिनों हटा लिया गया। कई महीनों बाद लॉकडाउन खत्म हुआ तो लोग ने इसे आजादी की तरह सेलिब्रेट किया और सड़कों पर जमकर जश्न मनाया।
वही लॉकडाउन के कारण एक-दूसरे से दूर रह रहे कपल्स मिले और खुलेआम सड़कों पर किस किया। लोगों की भीड़ को हटाने के लिए मैड्रिड में पुलिस को काफी संघर्ष करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस बीच पार्टी करने वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इस तरह लोगों का बड़ी संख्या में जुटने को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की और कहा कि महामारी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है क्योंकि यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी कई संक्रमित लोग है, जो वायरस फैला सकते है।