साल 2021 में शेयर मार्केट में कई कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई का मौका दिया। यहां तक की निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला। गुडलक इंडिया (Goodluck India) के निवेशकों को एक साल में जितना रिटर्न मिला उसके बारे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। इंजीनियरिंग कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयर धारकों को लगभग 400 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान एनएसई पर शेयर 39.5 रुपए से बढ़कर 194.90 रुपए प्रति शेयर हो गया है।
पिछले कारोबारी सेशन में गुडलक इंडिया के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा जबकि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशल में शेयर 31 फीसदी से ज्यादा उछला है। कंपनी का पिछले एक महीने में 81 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है जबकि पिछले 6 महीने में शेयर में 157 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर के प्रदर्शन को देखें तो इशमें करीब 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारक को चार गुना रिटर्न दिया है।
ऐसे समझिए कितना बढ़ा पैसा
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया है तो, उसका 1 लाख रुपए अब 1.81 लाख रुपए हो गया। अगर निवेशक ने छह महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया था और स्टॉक में निवेश किया हुआ था, तो उसका 1 लाख अब बढ़कर 2.57 लाख रुपए हो गया। इसके साथ ही अगर निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो उसका निवेश अब बढ़कर 5 लाख रुपए हो गए हैं।
यह भी पढ़े: यहां FD कराने पर मिल रहा SBI और HDFC Bank ज्यादा ब्याज
एक्सपर्ट्स की माने तो इस कंपनी के स्टॉक में 275 रुपए से 350 रुपए का लक्ष्य दिया है। यानी स्टॉक में आगे भी रिटर्न मिलने की संभावना है। एनएसई पर आज शेयर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 204.60 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।