Hindi News

indianarrative

सिर्फ 55 रुपये जमा करने पर हर साल 36 हजार रुपए देगी मोदी सरकार, मगर कैसे सबकुछ जानें यहां!

COURTESY- GOOGLE

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इंवेस्टमेंट प्लानिंग हर कोई करता है। ताकि जरुरत पड़ने पर पैसे की तंगी से बचा जा सके। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो सरकार की किसी स्कीम में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे है, तो मोदी सरकार की सबसे मददगार पेंशन योजनाओं में सबसे खास 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' आपके लिए बिल्कुल सही रहेगी। इस स्कीम का फायदा 18 से 40 साल की उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस योजना में हर महीने 55 रुपये देने होंगे। 

यह भी पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, बैंक अब घर बैठे भेजेगा 20000 रुपये कैश, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

एक साल में महज 660 रुपये जमा करने होंगे और इस तरह 60 साल की उम्र तक 27,720 रुपये निवेश करने होंगे। 42 साल तक पैसा निवेश करने के बाद 60 साल की उम्र होने पर आपको 3,000 रुपये हर महीने मिलेंगे। आपको बता दें कि सालाना मिलने वाली 36000 रुपए वाली पेंशन हर महीने 3000 रुपये के हिसाब से दी जाएगी। इस योजना का फायदा 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में आसानी से उठा सकते है। आप पास के जन सेवा केंद्र में जाकर अपना PM-SYM खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको आधार कार्ड और बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज की कॉपी देनी होगी। खाता खुलने के बाद आपको श्रम योगी कार्ड भी जारी किया जाएगा।

 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए इस पेंशन योजना को शुरू किया है। निवेशक को इस योजना के तहत हर महीने कुछ पैसा निवेश करना होगा। सरकार इस योजना के जरिए 60 साल की आयु पूरी होने पर निवेशक को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना के जरिए निवेशक को जीवन भर पेंशन मिलता है। गौरतलब है कि इस योजना में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार की ओर से भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान किया जाता है।