इस वक्त पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसके साथ ही बारिश का असर कई रेलों पर भी पड़ा है जिसकी वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को इसकी जानाकरी दी है। अगर आप इस वक्त यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां पर चेक कर लें कि कौन सी ट्रेने रद्द हुई हैं और किनका रूट बदल गया है।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, महाड में चट्टान खिसकने से 36 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि कुछ घंटों में काफी तेज बारिश होने वाली है। बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर पानी भर गया है जिसके कारण दक्षिण रेलवे को कुछ सेवाओं को कैंसिल करना पड़ा है। मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि अन्य लाइनों पर भी ट्रेन सेवाएं बाधित हुई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले को जोड़ने वाले कोंकण रेलवे मार्ग पर वशिष्ठ नदी में जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है। इसके कारण चिपलून और कामठे स्टेशनों के बीच रेलवे पटरियों के ओवरफ्लो होने के बाद ट्रेन सेवाओं को थोड़ा बदलने का फैसला लिया गया है।
ट्वीट करते हुए दक्षिण रेलवे ने कहा है कि, ट्रेन संख्या 02618 हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन जो 22 जुलाई को हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई थी वो अब मनमाड़, दौंद, पुणे, मिराज, लोंडा और मडगांव जंक्शन होते हुए जाएगी। इसके अलावा 06163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से काचुवेली 'गरीब रथ' कैंसिल कर दी गई है। इस हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन है। इसे 23 जुलाई को शाम 4 बजकर 55 मिनट पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होना था। फिलहाल इसे अगले आदेश तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बाढ़ से हाहाकार, कोंकण में लैंडस्लाइड के बाद 70 लोग लापता
रेल मार्ग बाधित होने के कारण 8 ट्रेनों को फिलहाल कैंसिल किया गया है। ये ट्रेनें जिस रास्ते से गुजरती हैं वो महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है। टिटवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से लोनावाला के लिए ट्रेन संचालन को ट्रैक के जलमग्न होने, बोल्डर दुर्घटनाग्रस्त होने और कई स्थानों पर भूस्खलन की सूचना के बाद निलंबित कर दिया गया।