बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही है। उनकी जिंदगी के बारे में तो लगभग सबको ही पता है कि 1993 में मुंबई ब्लास्ट केस की वजह से वो जेल में रहे। इसके साथ ही संजू फिल्म में भी उनकी जिंदगी को परदे पर उतारा गया है जिसमें यह देखा गया कि उन्होंने कितनी मुश्किलें झेली हैं। उनके जेल में रहने के दौरान एक ऐसा किस्सा है कि जब मच्छर उन्हें काटते थे तो कुछ देर बाद मच्छर मर जाता था।
यह भी पढ़े: तलाक देने के बाद किरण राव संग Table Tennis खेलते नजर आए Aamir Khan
दरअसल, लंबी सजा काटने के बाद संजय दत्त एक रिएलिटी शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर संजय ने अपनी जेल लाइफ के बारे में खुलकर अनुभव शेयर। इस दौरान उन्होंने जेल के दिनों के साथ साथ अपने नशे की लत के बारे में बात की। संजय दत्त बुरी तरह ड्रग्स के आदी हो गए थे, लंबे समय तक नशे के आदी रहे संजय ने खुद बताया था कि ऐसा कोई ड्रग्स नहीं था जिसे न लिया हो। मच्छर मेरा खून पीते और मर जाते थे। शायद मेरे खून में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से ऐसा था।
अपने नशे का जिक्र करते हुए संजय दत्त ने खुलासा किया कि, मैं लेटे-लेटे देखता था कि मच्छर मेरे पास आया. मैं उसे देखता था, मुझे काटता और मेरा खून पीते ही नीचे गिर गया। पंख हिलाता था लेकिन उड़ नहीं पाता था और उल्टा होकर मर जाता था। मतलब मेरे खून में कितना ड्राग्स होगा कि मच्छर उड़ ही नहीं पा रहा था, तलब इतने नशे में हो जाता, मुझे यह सोच कर कई बार हंसी भी आती है कि मच्छर सोचता खून पियूंगा और खून पीते ही मर जाता। उनके इस मजाकदार बयान के बाद शो में बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़े: B ग्रेड फिल्म में काम करती थीं Sanjay Dutt की बीवी Manyata Dutt
हालांकि, सजंय दत्त ने यह भी कहा कि, जो नशा काम में और अपने परिवार के साथ है वह कहीं नहीं है, इसलिए मैं सभी यंग लोगों से कहना चाहता हूं कि नशे से दूर रहें। इस शो में अभिनेता ने एक चीज बताई कि, होप यानी उम्मीद करना ही बंद कर दो, यह बहुत मुश्किल चीज है, मैने जेल में सीखा। जेल में मुझे किसी ने कहा कि होप कि मुझे बेल मिल जाए, होप कि ये हो जाए, ये होप करना तू बंद कर देगा न तो जेल में तेरा समय यूं निकल जाएगा।