इंडिया के मोस्ट वांटेड भगोड़े आतंकी दाउद इब्राहिम की माशूका मतलब गर्लफ्रेंड पाकिस्तान की पीएम बनना चाहती है। पाकिस्तानी टीवी चैनल जिओ टीवी के साथ एक मुलाकात में महविश हयात ने कहा कि जब एक क्रिकेटर पाकिस्तान का पीएम बन सकता है तो फिर ए्क्टर पीएम क्यों नहीं बन सकता।
खतरे में इमरान खान की कुर्सी! Pakistan का PM बनेगी भारत के भगोड़े माफिया डॉन दाऊद की माशूका। देखें महविश हयात ने दिया कैसा धमाकेदार बयान @AmitShah @narendramodi @BJP4India @majorgauravarya pic.twitter.com/3HPpuBjAWO
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) July 26, 2021
महविश हयात पाकिस्तान की जानी-मानी एक्टर हैं। दाउद का 'बेहद करीबी' होने के नाते महविश को पाकिस्तान में फिल्में खूब मिली और चली भी हैं। महविश हयात खूबसूरत भी है और पाकिस्तान के एक्टर्स में सबसे ज्यादा संजीदा मानी जाती है। पाकिस्तान की मीडिया में कहा जाता है कि महविश हयात की खूबसूरती ने ही दाउद जैसे खतनाक मुजरिम को अपने इश्क के जाल में फांस रखा है। महिवश हयात दाउद से 27 साल छोटी है। दूसरी ओर यह भी कहा जाता है कि दाउद की गर्लफ्रेंड होने की वजह से महविश अभी तक अनमैरिड है।
दुश्मन की गोद में जाकर बैठ गया 'डरपोक' डॉन दाउद इब्राहिम
हालांकि एक बार महविश ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से शादी की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर उसे दाउद की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। कहा तो ये भी जाती है कि महविश हयात को पाकिस्तान का सबसे बड़ा सिविल अवॉर्ड निशान-ए-इम्तियाज भी दाउद इब्राहिम की सिफारिश पर दिया गया। पाकिस्तान में इस मुद्दे पर काफी बहस भी चली थी।
बहरहाल, जिओ टीवी पाकिस्तान के होस्ट नैयर ऐजाज ने जब उनसे पूछा कि क्या वो सियासत में आना चाहती हैं, क्या वो पाकिस्तान का पीएम बनना चाहती हैं तो महविश हयात ने कहा क्यों नहीं, जब एक क्रिकेटर पीएम बन सकता है तो फिर एक एक्ट्रेस पीएम क्यों नहीं बन सकती। इसके बाद जब नैयर ऐजाज ने पूछा कि क्या वो पीएम इमरान खान को चैलेंज कर रही हैं तो उन्होंने बड़े ही शातिराना ढंग से कहा नहीं तो, लेकिन उनके बाद किसी को तो आना होगा।
महविश के इन तेवरों को देखकर पाकिस्तानी मीडिया में बहुत चर्चाएं गरम हैं। कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान का एस्टेब्लिशमेंट जब इमरान खान को पीएम बनवा सकता है तो फिर महविश हयात भी पीएम बन सकी है। महविश हयात को लोगों ने लोड वेडिंग, पंजाब नहीं जाऊंगी और ऐक्टर-इन-लॉ जैसी फिल्मों के बाद से पहचाना। बकौल महविश उसकी फिल्मों ने 200 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के बाद लोग कहने लगे कि महविश की मदद कराची के क्लिफटान से हो रही है, बाद में ये साफ हो ही गया था कि भारत का भगोड़ा दाऊद ही महविश का यार- मददगार है। कराची और लाहौर के फिल्म प्रोड्यूसरों के बीच दाउद का सिक्का ठीक वैसे ही चलता है जैसे किसी समय में बॉलीवुड में चलता था।