Hindi News

indianarrative

पृथ्वी की ओर तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे ताज महल से चार गुना बड़े आकार के तीन एस्टेरॉयड, आसमानी आफत बनकर टूटेंगे उल्कापिंड

photo courtesy Google

धरती की ओर एक नहीं बल्कि पांच विशाल एस्टेरॉयड तेज गति से बढ़ रहे है। वैज्ञानिकों की मानें तो इनमें से दो तो 26 और 27 जुलाई को पृथ्वी के पास से गुजर चुके हैं जबकि तीन और विशाल एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहे हैं, जो 31 जुलाई और 3 अगस्त को पृथ्वी के पास से गुजरेंगे। बताया जा रहा है कि इन एस्टेरॉयड्स का आकार एक कुतुबमीनार से दोगुना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सभी एस्टेरॉयड पृथ्वी से सुरक्षित दूरी से ही गुजरेंगे और इनसे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें- चीन के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका, आज अमेरिकी विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे वार्ता, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

एस्टेरॉयड की बारिश-

26 जुलाई को कुतुबमीनार से थोड़ा ही छोटा 170 फुट आकार का '2021 ओएफ' एस्टेरॉयड 31,700 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी से 44 लाख किमी की दूरी से गुजरा।

27 जुलाई को '2020 बीडब्लू 12' नाम का एस्टेरॉयड, जिसका आकार 67 फीट था, वो पृथ्वी से लगभग 60 लाख किमी की दूरी से गुजरा।

31 जुलाई को '2019 वाईएम 6' एस्टेरॉयड 31 जुलाई को पृथ्वी से 68 लाख किमी की दूरी से गुजरेगा।

3 अगस्त को एकसाथ दो एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेंगे। इनमें 92 फीट का '2020 पीएन1' पृथ्वी से लगभग 37 लाख किमी की दूरी से गुजरेगा।