Hindi News

indianarrative

ICC का बड़ा ऐलान, Olympic Games में शामिल होगा Cricket

COURTESY- GOOGLE

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने गदर मचाया। जिसके बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) क्रिकेट को भी ओलंपिक खेलों में शामिल कराने की तैयारी में जुट गई है। अगर आइसीसी अपने इन कोशिशों में कामयाब रही तो साल 2028 के लास एंजलिस और आगे के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। इसकी जानकारी खुदग आईसीसी  ने दी।

आइसीसी ने अपने बयान में बताया कि वो ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की तैयारी में जुटे है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी पर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने की जिम्मेदारी होगी। आइसीसी का मिशन है कि क्रिकेट को 2028 के लास एंजलिस, 2032 के ब्रिस्बेन के ओलंपिक में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  शादीशुदा महिला को लव लेटर देना Crime, होगी दो साल की जेल और लगेगा भारी जुर्माना

आईसीसी का मानना है कि ओलंपिक में क्रिकेट का लंबा भविष्य हैं। आपको बता दें कि दुनिया भर में क्रिकेट की लोकप्रियता बेहद ज्यादा है। तकरीबन 90 प्रतिशत लोग क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के पक्ष में हैं। अकेले अमेरिका में तीन करोड़ क्रिकेट के फैंस हैं। ऐसे में 2028 में वहां होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराना बेहद शानदार होगा।

आपको बता दें कि अब तक ओलंपिक में सिर्फ एक बार क्रिकेट का आयोजन हुआ है। ये आयोजन सन् 1900 में पेरिस में हुआ था। तब केवल दो टीमों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस…  क्रिकेट अगले साल बर्मिंघम 2022 कामनवेल्थ गेम्स में शामिल होगा। आइसीसी ओलंपिक वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षता का जिम्मा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इयान वाटमोर के कंधे पर है। ध्यक्ष पराग मराठे शामिल होंगे।