मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पहले ही महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है। इस कड़ी में अब कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। बताया जा रहा हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही जून का भी महंगाई भत्ता इसके साथ जोड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में 28 फीसदी की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। हालांकि अभी तक सरकार ने जून के महंगाई भत्ते को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
यह भी पढ़ें- अगले 4 दिनों तक बैंक का काम नहीं निपटा पाएंगे आप, ब्रांच जाने से इस खबर पर डाले एक नजर
एआईसीपीआई आंकड़ों के मुताबिक, जून के महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलने पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका फैसला अगले महीने सितंबर में सुनाया जा सकता है। इसका भुगतान भी सितंबर महीने में ही होने की संभावना है। कर्मचारी यूनियन का कहना है कि अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए। सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है।
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा कि डेढ़ साल के बकाया पेमेंट करने को लेकर को कोई विचार नहीं किया जा रहा है यानी जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक एरियर का भुगतान नहीं होगा। ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो ये बड़ी राहत होगी। अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह 31 फीसदी हो जाएगा और अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन एक बार फिर बढ़ जाएगा।