Hindi News

indianarrative

UP: बरेलीवासियों के लिए मुंबई-बेंगलुरू अब दूर नहीं- Bareilly Airport से आज शुरू हो रही उड़ानें

बरेलीवासियों के लिए मुंबई-बेंगलुरू अब दूर नहीं

उत्तर प्रदेश के बरेली में योगी सरकार ने 8 मार्च को एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था। अब बरेलीवासियों को फ्लाइट से सफर करने के लिए किसी और शहर में नहीं जाना पड़ेगा। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इंडिगो की बरेली-मुंबई फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एयरलाइन इंडिगो अब से हफ्ते में चार दिन बरेली से मुंबई और 14 अगस्त से सप्ताह में तीन दिन बेंगलुरु के लिए फ्लाइट ऑपरेट करेगी।

यह भी पढ़ें- Varanasi: सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने एक वर्चुअल इवेंट में उत्तर प्रदेश के बरेली को, महाराष्ट्र के मुंबई से जोड़ने वाली नई फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह और बरेली से सांसद संतोष गंगवार भी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस मौके पर मौजूद रहे। नागर विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, बरेली एयरपोर्ट को 'उड़ान योजना' के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन के लिए उन्नत किया गया है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद बरेली उत्तर प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट है।

 

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, उड़ान योजना के तहत यूपी में करीब 55 मार्गों पर फ्लाइट सर्विस शुरू की गई है। बरेली-मुंबई फ्लाइट को रवाना करने के बाद सिंधिया ने ट्विटर के जरिए कहा कि, एलायंस एअर भी 26 अगस्त से बरेली-दिल्ली मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। 26 अगस्त से बरेली से वीकली फ्लाइट्स 7 दिनों के लिए दिल्ली, 4 दिनों के लिए मुंबई औऱ 3 दिनों के लिए बेंगलुरु से ऑपरेट होंगी। ये उड़ाने न केवल बरेली बल्लि नैनीताल, रानीखेत जैसे अन्य क्षेत्रों से देश को जोड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने इस बच्ची के सामने मानी हार, कार्यालय बुलाकर इनाम में दी चॉकलेट

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद बरेली उत्तर प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट है। वहीं, टिकट की बात करें तो, टिकट बुकिंग कॉस्ट भी पहले के मुकाबले अब कम हो गई है। बरेली से मुंबई का किराया 3606 रुपये होगा, वहीं, बरेली से बेंगलुरू का किराया 4124 रुपये।