बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का निधन हो गया है। 93वें साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जगजौर कौर ने जुहू स्थित अपने आवास पर सुबह करीब 6 बजे आखिरी सांसे लीं। बताया जा रहा हैं कि वो लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।
जगजीत कौर ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 50 के दशक की शुरुआत में तलत महमूद और श्यामा अभिनीत 'पोस्टी' (पंजाबी भाषा) और 'दिल-ए-नादान' जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी। खय्याम द्वारा रचित 1982 में आई सुप्रिया पाठक कपूर और फारूक शेख स्टारर 'बाजार' का 'देख लो आज हमको' और 1961 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की 'शोला और शबनम' का 'पहले तो आंख मिलाना' गाना गाया था। इसके अलावा जगजीत ने 1964 वहीदा रहमान स्टारर 'शगुन' का 'तुम अपना रंज-ओ-गम अपनी परशानी मुझे दे दो' गाना गाया था।
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले खय्याम साहब ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खय्याम और जगजीत ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी जरूरतमंदों के लिए डोनेट कर दी थी। जगजीत ने 1954 में खय्याम से शादी की थी। उन्होंने 1981 में खय्याम द्वारा रचित यादगार साउंडट्रैक 'उमराव जान' भी गाया था। साल 2016 में जगजीत कौर ने अपने पति खय्याम के साथ भारत के नए कलाकारों और तकनीशियनों का समर्थन करने के लिए 'खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट' की शुरुआत की थी। खय्याम का 2019 में 92 साल की आयु में निधन हो गया था।