Hindi News

indianarrative

एक लड़की के लिए Delhi Metro पर CISF के जवान ने उतार दी अपनी वर्दी! देखें पूरी रिपोर्ट

photo courtesy google

दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए नया सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। अक्सर मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने की कोशिश का मामला सामने आता रहता है। इस कड़ी में अब जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से खुदकशी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामला 3 अगस्त का हैं। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक लड़की ने मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की, किसी तरह सीआईएसएफ जवानों ने उसे बचा लिया।

video देखने के लिए यहां करें क्लिक- https://fb.watch/7oB3DNLGNZ/ 

यह भी पढ़ें- PM Modi ने लाल किले पर ओलंपिक खिलाड़ियों का किया सम्मान, समारोह खत्म होते ही Neeraj Chopra ने कह डाली ये बड़ी बात

इस दौरान लड़की के कपड़े बुरी तरह फट गए। लड़की की अस्मत को बचाने के लिए सीआईएसएफ के एक जवान ने अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की के शरीर को ढक दिया। वीडियो में हर कोई अब सीआईएसएफ जवान की तारीफ कर रहा है। उस जवान ने ना सिर्फ लड़की की जान बचाई बल्कि उसकी अस्मत को भी बचाया। जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त को मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ी।

लेकिन इससे पहले कि वो ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ऑपरेटर ने उसे देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से वो जख्मी हो गई थी। उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंसने की वजह से फट गए थे। सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम ठीक उसी समय उसी प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor के लाख छिपाने के बाद भी लाडले जेह की तस्वीर हो गई Leak, सैफ अली खान पर गए हैं नाक और होंठ

जब उन्होंने देखा कि लड़की के कपड़े फट गए हैं, तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और कवर किया। वे लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म पर लाए। बताया जा रहा हैं कि इस लड़की का नाम निशा हैं, जो पालम के राज नगर इलाके में रहती है। डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने फौरन एंबुलेंस बुलाकर लड़की को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद इस मामले में अभी कोई अपडेट नहीं आया हैं।