प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस कड़ी में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी 75वीं आजादी के जश्न का हिस्सा बने। एएनआई की खबर के मुताबिक, नीरज को तेज बुखार है। जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वो लाल किले के ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए। तेज बुखार के बीच वो इस ऐतिहासिक पलों का हिस्सा बने।
It was an honour to attend the Independence Day celebrations at the historic Red Fort today. As an athlete and a soldier, my heart is full of emotion when I see the national flag flying high. Jai Hind. 🇮🇳 pic.twitter.com/l4wlgmlGmQ
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 15, 2021
इस समारोह के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आज ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है। एक एथलीट और एक सैनिक के रूप में, जब मैं राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा फहराता देखता हूं तो मेरा दिल भावनाओं से भर जाता है। जय हिन्द', आपको बता दें कि लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।
Olympic #goldmedal winner @Neeraj_chopra1 mobbed for selfies by jawans and security men at the Red Fort after he attends the flag hoisting ceremony there. Pic @RockySoibam @the_hindu pic.twitter.com/EyOnUW1hWY
— Nistula Hebbar (@nistula) August 15, 2021
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- 'ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाली युवा पीढ़ी, ऐसे हमारे एथलीट, हमारे खिलाड़ी आज इस आयोजन में हमारे बीच में हैं। कुछ यहां है और कुछ सामने बैठे हैं। भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान। देश , करोड़ो देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हमारे इन जवानों का देश की युवा पीढ़ी का गौरव कर रहे हैं, सम्मान कर रहे हैं।' आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स में भारत को पहला पदक दिलाया।