देश में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता जापानी कार कंपनी होंडा कार्स ने भारत में अपनी होंडा अमेज का 2021 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार को पांच कलर में पेश किया है। जिसमें प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड, मिटियोरॉयड ग्रे, लुनर सिल्वर और गोल्डल ब्राउन शामिल हैं। नई होंडा अमेज कार को पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है।
.@HondaCarIndia is all set to launch the #AmazeFacelift in India today. Stay tuned for all the live updates. pic.twitter.com/WcPP6xzbzA
— carandbike (@carandbike) August 18, 2021
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan के घर में रहने आया नया किराएदार, जानें कौन हैं ये
कंपनी ने कार को तीन वेरिएंट न्यू अमेज वीएक्स, न्यू अमेज एस और न्यू अमेज ई में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर आई-वीटीईसी इंजन है। इसका माइलेज 18.6 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर ई-डीटीईसी इंजन है। इसका माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है। इस नए मॉडल की खरीद पर कंपनी अपने ग्राहकों को तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा रोड साइट असिस्टेंस भी ऑफर भी मिलेगा।
Prices for the @HondaCarIndia #AmazeFacelift start at Rs. 6.32 lakh and go up to Rs. 11.15 lakh (ex-showroom) pic.twitter.com/Ed20StWTo4
— carandbike (@carandbike) August 18, 2021
इस ऑफर के तहत आपको टूइंग, बैटरी जंपस्टार्ट, की लॉकआउट, फ्यूल डिलीवरी और टैक्सी असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलेगी। एलईडी पोजिशन्स हेलोजन हेडलैम्प, एलईडी रीयर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, डोर मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर, आरआर रिफ्लेक्टर के साथ बंपर, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये है. इसमें टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.15 लाख रुपये है।