Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: IPL खेलने से कतरा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी, KKR को हो जाएगा बड़ा नुकसान

IPL 2021

आईपीएल की दूसरे लेग की शुरुआत यूएई में होने जा रही है। सारी टीमें तैयारियों में लगी हुईं हैं। इस बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के कतरा रहे हैं। खबर के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में खेलने की अनुमति दे दी थी फिर खिलाड़ी खेलने को तैयार नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मंजूरी तब आई है जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को स्थगित किया गया है।

 इजाजत मिलने के बावजूद भी तीन स्टार खिलाड़ी यूएई नहीं जाएंगे। खबरों की माने तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा केन रिचर्डसन, झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ आईपएल के दूसरे लेग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह चारों खिलाड़ी हाल ही ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे का भी हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों की वजह से यह फैसला किया था। इन खिलाड़ियों के न खेलने से सबसे ज्यादा नुकसान केकेआर को होने वाला है।

पीटी उषा को उड़न परी बनाने वाले कोच ओएम नांबियार का निधन, याद कर भावुक हुआ खेल जगत

पहले लेग में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। हालांकि इन मुकाबलों में पैट कमिंस उनके टॉप गेंदबाज रहे थे। ऐसे में उनका न होना टीम के लिए परेशान कर देने वाली स्थिति है। आपको बता दें कि कई खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया था। भारत में कोरोना के हालातों को देखने के बाद बचे हुए मुकाबलों को यूएई में कराने का फैसला किया गया था। टूर्नामेंट के दूसरे लेग का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा।