Hindi News

indianarrative

राजा से बने रंक! Afghanistan के आईटी मिनिस्टर कर रहे Pizza डिलीवरी

photo courtesy google

अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के बाद वहां के लोग अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर हैं। फिर चाहे वहां का आम नागरिक हो या फिर सत्ताधारी नेता, हर कोई तालिबान के डर से देश छोड़ रहा हैं। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वो पिज्जा डिलीवरी करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री सैयद अहमद शाह ने जर्मनी के लिपजिग शहर में शरण ली है और यहां पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम कर रहे है।

यह भी पढ़ें- Neil Armstrong Death Anniversary: US नेवी में एविएटर थे नील आर्मस्ट्रॉन्ग, NASA के 'मून मिशन' का ऐसे बने हिस्सा

सैयद अहमद शाह जहां अफगानिस्तान के राजा कहे जाते थे, वहीं तालिबान आते ही देश छोड़कर वो जर्मनी में आकर रंक बन गए। फोटो ने सभी को हैरान कर दिया हैं। सैयद अहमद जहां सुरक्षाकर्मियों के सख्त पहरे के बीच में सूट बूट में रहते थे, वो आज पिज्जा डिलीवरी करने के लिए मजबूर है। आपको बता दें कि साल 2020के दिसंबर में ही सैयद अहमद शाह अफगानिस्तान छोड़ दिया था और जर्मनी आ गए थे। पढ़ाई के मामले में सद्दत के पास काफी डिग्री हैं। 

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: पॉप स्टार आर्यना सईद ने की पाकिस्तान की आलोचना, भारत को कहा शुक्रिया

उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MScs किया है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। सैयद अहमद शाह ने दुनियाभर के 13बड़े शहरों में 23साल अलग-अलग तरह का काम किया है। सैयद अहमद शाह सद्दत ने बताया कि शुरूआती दिनों में मुझे इस शहर में रहने के लिए कोई काम नहीं मिल रहा था क्योंकि मुझे जर्मन भाषा नहीं आती है। पिज्जा डिलवीर का काम फिलहाल मै सिर्फ जर्मन भाषा सीखने के लिए कर रहा हूं। इस नौकरी के जरिए मै शहर के अलग-अलग हिस्से में घूमकर लोगों से मिल रहा हूं ताकि आने वाले दिनों में खुद को निखारकर दूसरी नौकरी पा सकूं।