टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर अवॉर्ड्स की बारिश हो रही है। ऐसे में वो खिलाड़ी काफी मायूस हैं, जो ब्रॉन्ज मेडल के बेहद करीब पहुंचकर चूक गए। इन खिलाडियों को टाटा मोटर्स सम्मानित कर रहा हैं। आज दिल्ली में एक कार्यक्रम में टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलिंपिक में मेडल से चूक जाने वाले 24 खिलाड़ियों को प्रीमियम हैचबैक टाटा ऑल्टॉज देकर सम्मानित किया हैं।
Fun and fanfare awaited the Olympians who won our hearts in Tokyo, at #ALTROZForOlympians. Here’s a glimpse of some of the action from earlier today.#TheGoldStandard #Altroz #TataMotors pic.twitter.com/t5OCher3pp
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 27, 2021
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारतीय एथलीटों को ऑल्ट्रोज हैचबैक गिफ्ट की। टाटा मोटर्स ने अलग-अलग कैटिगरी जैसे हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, बॉक्सिंग और डिस्कस थ्रो में 24 ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। हर महिला और पुरुष एथलीट को उनके गोल्ड स्टैंडर्ड प्रयासों के इनाम के रूप में हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर वाली एक ऑल्ट्रोज गिफ्ट की गई। इस मौके पर टाटा मोटर्स में पैसेंजर वीइकल्स बिजनेस के प्रेजिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में एथलीटों को टाटा ऑल्ट्रोज, गोल्ड स्टैंडर्ड इन प्रीमियर हैचबैक्स गिफ्ट देकर काफी खुशी हो रही है।
Indian Women's Hockey team Captain, @imranirampal aimed for the gold standard and is being honored with #ALTROZ #TheGoldStandard #ALTROZForOlympians pic.twitter.com/mSKWXcX4t8
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 26, 2021
यह भी पढ़ें- तालिबान ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनकर पाकिस्तान भी हैरान
आपको बता दें कि जिन 24 एथलीट को टाटा मोटर्स ने टाटा ऑल्ट्रोज गिफ्ट की हैं, वो भारतीय महिला हॉकी टीम से नेहा गोयल, रानी रामपाल, नवनीत कौर, उदिता दुहान, वंदना कटारिया, नीशा वारसी, सविता पुनिया, मोनिका मलिक, दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी,सुशीला चानू, लालरेमसियामी, सलिमा टेटे, निक्की प्रधान, रजनी एतिमारपु, रीना खोखर और नमिता टोप्पो के साथ ही गोल्फ कैटिगरी से अदिति अशोक, रेसलिंग कैटिगरी से दीपक पुनिया, डिस्कस थ्रो कैटिगरी से कमलप्रीत कौर और बॉक्सिंग कैटिगरी से सतीश कुमार और पूजा रानी थीं।