Hindi News

indianarrative

कश्मीर को लेकर क्या है तालिबान का प्लान! इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

photo courtesy google

अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर तालिबान का साथ पाकिस्तान अब खुलेआम दे रहा हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की एक महिला नेता ने अपने बयान पर कहा कि तालिबान उन्हें कश्मीर लाकर देंगे। लेकिन कश्मीर को लेकर तालिबान का क्या कहना हैं, ये जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट,

यह भी पढ़ें- Sonu Sood राजनीति में होंगे शामिल! पंजाब विधानसभा चुनाव का बन सकते हैं बड़ा चेहरा

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा- 'दोनों देशों को एक साथ बैठना चाहिए और मामलों को हल करना चाहिए, क्योंकि दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।' इसके अलावा, जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत को घाटी के प्रति 'सकारात्मक दृष्टिकोण' अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होगा तीनों किस्तों का भुगतान, बढ़ सकती हैं मंथली बेसिक सैलरी

इसके साथ ही तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि ये उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनका संगठन हमले की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। माना जा रहा है कि यह हमला अफगानिस्तान से सम्बद्ध इस्लामिक स्टेट समूह के गुट ने किया है जो तालिबान से अलग है और उससे भी अधिक चरमपंथी है।