Hindi News

indianarrative

Sonu Sood राजनीति में होंगे शामिल! पंजाब विधानसभा चुनाव का बन सकते हैं बड़ा चेहरा

photo courtesy google

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को लेकर नई चर्चाओं का दौर शुरु हो चुका हैं। सोनू सूद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही हैं, कि वो राजनीति में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, आज सोनू सूद ने राजधानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और इसके बाद सीएम केजरीवाल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस की। ऐसे में चर्चा हो रही हैं कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- Tiger Shroff का खतरनाक 'हवाई स्टंट', एक सेंकड में मारी 5 से ज्यादा Kick, बच्चे बिल्कुल भी न करें ट्राई

इस मुलाकात से लोग कयास लगा रहे हैं कि सोनू सूद राजनीति में आने वाले हैं। इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी को पंजाब के लिए किसी बड़े चेहरे की तलाश है। सोनू सूद से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा हैं कि आप की तलाश अब खत्म हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Nusrat Jahan ने बेटे को दिया जन्म, पति ने कहा- 'ये मेरा बच्चा नहीं'

आपको बता दें कि सोनू सूद खुद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। सोनू सूद की लोगों के बीच मसीहा के तौर पर जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे करीब डेढ़ लाख लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में बड़ी मदद की थी। सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए बकायदा अपनी एक टीम तैयार कर रखी है, जो किसी भी तरह जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करती है। इसके अलावा जरूरतमंदों को भोजन और आर्थिक मदद भी उनकी टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है।